''मेरे निकट होना''

 

 सचमुच में ओर प्रभावशाली रूप से सदा मेरे निकट रहने के लिए तुम्हें अधिकाधिक सच्चा और निष्कपट, मेरे प्रति खुला और स्पष्टवादी होना चाहिये । समस्त कपट को उठा फेंको और यह निश्चय करो कि तुम ऐसा कुछ न करोगे जिसे तुम मुझे तुरत न बतला सको ।

 

*

 

 केवल वही करो जो तुम मेरे आगे घबराये बिना कर सकते हो, केवल वही बात कहो जिसे तुम मेरे आगे कठिनाई के बिना दोहरा सको ।

 

*

 

 बहुत सच्चे, निष्कपट और सीधे बनो, अपने अन्दर किसी ऐसी बात को प्रश्रय न दो जिसे तुम डरे बिना मुझे न दिखा सको, कोई ऐसा काम न करो जिसके लिए तुम्हें मेरे आगे लज्जित होना पड़े ।

 

*

मेरे साथ अपने सम्बन्धों में बालक की तरह सीधे, सरल और सहज बनने की कोशिश करो-यह तुम्हें बहुत-सी मुश्किलों से बचायेगा ।

 

*

 

सरल बनो,

खुश रहो,

शान्त रहो,

अपना काम जितना अच्छा कर सको करो,

अपने- आपको हमेशा मेरी ओर खुला रखो-

तुमसे बस इसी की मांग की जाती है ।

७९